चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार के मास्टर स्ट्रोक ने हिमाचल में बिजली बिल के टैरिफ बदल डाले हैं। अब 60 यूनिट कीखपत वालों को बिल का भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि मीटर रेंट और सर्विस चार्ज बरकरार रहेंगे। बिजली बिलों में आने वाले नए बदलाव को इस तरह से समझा जा सकता है।
बिजली बोर्ड अब तक शून्य से 60 यूनिट तक बिजली खपत पर 2.30 रुपए के हिसाब से वसूली करता रहा है। ऐसे में 60 यूनिट के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को इस घोषणा के बाद से 138 रुपए तक का फायदा होगा। बिजली बोर्ड ने 60 यूनिट तक टैरिफ चार्ज 3.30 रुपये निर्धारित किया है, लेकिन इसमें एक रुपये की सब्सिडी दी जाती है और सबसिडी के बाद उपभोक्ता भुगतान करते हैं।
ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने 40 रुपए फिक्स चार्ज तय किया है। इसकी अदायगी उपभोक्ताओं को करनी ही होगी। 60 यूनिट के बाद एक भी यूनिट बढऩे पर बिल की वसूली एक रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से होगी। 125 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं की 262.50 रुपए की मासिक बचत इस नई घोषणा के बाद होगी। बिजली बोर्ड ने इस श्रेणी में 70 रुपए तक फिक्स चार्ज तय किया गया है। इसका भुगतान उपभोक्ताओं को करना ही होगा।