पढ़ें जोगिन्दरनगर क्षेत्र की मुख्य खबरें एक साथ

  1. जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। यह बारिश धान,मक्की और चरी आदि फसल के लिए उपयुक्त है।
  2. मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का कहना है कि शानन प्रोजेक्ट हासिल करने,चंडीगढ़ में 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी व हिमाचल में चल रही विद्युत् परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाने के अपने स्टैंड पर हिमाचल सरकार कायम है।
  3. इस बार यूजी की पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। जोगिन्दरनगर के राजीव गाँधी राजकीय महाविद्यालय में पांच दिन बाद भी दाखिले की संख्या सौ तक नहीं पहुँच पाई है। दुर्गम क्षेत्रों में नेटवर्क की भी दिक्कत आ रही है तथा पंजीकरण के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है।
  4. नदी नालों में किसी भी प्रकार की गंदगी फ़ैलाने और अवैध तौर पर मलबा और कचरा डंप करने को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय ने पाबन्दी लगा रखी है। बावजूद इसके जोगिन्दरनगर शहरी क्षेत्र और साथ लगते नाले में अवैध तौर से डम्पिंग लगातार बढ़ रही जिससे स्वच्छता पर दाग लग गया है। इस मलबे और कचरे की दुर्गन्ध से आसपास के रिहायशी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
  5. जोगिन्दरनगर बस डिपो से होकर दौड़ रही परिवहन निगम की बसों के टायर कार्यशाला के बजे बस अड्डे पर ही बदले जा रहे हैं. निगम कर्मचारियों की इस लापरवाही से यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों ने रोष जताया है।
  6. जोगिन्दरनगर आदर्श कन्या पाठशाला,मिनी सचिवालय और पुलिस थाना चौक से लोक निर्माण विभाग के वृत्त कार्यालय से होकर गुजरने वाली सड़क पर नए सिरे से नालियों का निर्माण होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखों का बजट खर्च किया जायेगा।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।