सरकारी रिकार्ड से लिंक होगा राशन कार्ड

हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के राशन कार्ड को अब उनके सरकारी रिकार्ड से लिंक किया जाएगा। राज्य सरकार के मानव संपदा पोर्टल यानी पीएमआईएस पर इसकी मैपिंग करनी होगी।

आईटी विभाग ने सभी सरकारी महकमों को यह निर्देश भेजे है। हर कर्मचारी को अपने परिवार की आईडी या राशन कार्ड आईडी की सूचना देनी होगी। सभी सरकारी कर्मचारियों का राशन कार्ड अपलोड हो जाने के बाद इसका फायदा कर्मचारियों और सरकार दोनों को होगा।

राज्य सरकार को अगली योजनाएं बनाने में इस डाटा का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। कर्मचारियों को भविष्य में किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ने पर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और ऑनलाइन ही यह सुविधा मिल जाएगी।

आईटी विभाग के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने भी अपने सभी सरकारी कालेज के प्रिंसीपलों को यह निर्देश भेजे है। हर कालेज को मानव संपदा पोर्टल पर हर कर्मचारी का राशन कार्ड मैप करवाना होगा।

यह प्रक्रिया किस तरह रहेगी, इसके लिए अलग से निर्देश संलग्न किए गए है। दरअसल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने हम परिवार प्रोजेक्ट के लिए इस तरह का एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे सभी महकमों को भेजा गया है।

इससे संबंधित कर्मचारियों को भी सरकारी डॉक्यूमेंट लेने या किसी तरह का सर्टिफिकेट बनवाने में बाद में मदद मिलेगी। आईटी विभाग का कहना है कि हम परिवार प्रोजेक्ट का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को मिलने वाले लाभों को और सरल करना है।

साथ ही सरकार को डिसीजन मेकिंग में डाटा उपलब्ध करवाना है, ताकि सरकारी स्कीमों में खर्च की गति को भी बढ़ाया जा सके।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।