सैंथल स्कूल की प्रधानाचार्या रमन सूद हुईं सेवानिवृत्त

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल की प्रधानाचार्या रमन सूद 31 जुलाई को अपनी 32 वर्ष की लम्बी सेवा के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गईं।

अपने परिवार के साथ प्रधानाचार्या रमन सूद

रमन सूद ने अपने जीवन काल में लगभग 9 स्कूलों में अपनी बेहतरीन सेवाएं दीं। इन स्कूलों में दूरदराज के स्कूल चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ भी शामिल है।

प्रधानाचार्या रमन सूद ने बताया कि वह हाल ही में सैंथल स्कूल में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत थीं तथा वर्ष 2017 से प्रधानाचार्या के रूप में सेवाएं दे रही थी।

प्रधानाचार्या रमन सूद

वर्ष 1991 से शिक्षा के क्षेत्र में जुड़ीं थीं तथा सोमवार को लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर पालमपुर के बंदला से पहाड़ी कलाकारों ने भी समां बाँधा। उन्होंनें बेहतर गीत और नृत्य पेश किए।

इस अवसर पर जोगिन्दरनगर में स्थित सामुदायिक भवन में धाम का आयोजन किया गया था तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों और स्टाफ ने इस समारोह में शिरकत की।