बैजनाथ शिव मंदिर में हुई अखरोटों की बारिश

ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में बैकुंठ चौदस पर्व पर शनिवार को संध्या कालीन आरती के उपरांत 15 हजार अखरोटों की बारिश की गई। मंदिर में सायंकालीन भोलेनाथ जी की आरती के बाद मंदिर में स्थापित मां पीतांबरी देवी की विशेष पूजा-अर्चना पुजारियों द्वारा की गई।

मंदिर के ऊपर अखरोट ले जाते हुए भक्तजन

इस पूजा में मंदिर पुजारी सुरेंद्र आचार्य, धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर ट्रस्ट सदस्य घनश्याम अवस्थी, इंद्र नंदा, सुरेश फुंगरी, रमेश चड्डा, मिलाप राणा, मनोज कपूर, सर्वजीत डोहरू सहित शिव भक्तों ने भाग लिया।

इसके बाद पुजारियों द्वारा मंदिर के गुंबद के ऊपर चढक़र 15 हजार अखरोटों को बारिश की । इन अखरोटों को प्रशाद के रूप में मंदिर परिसर उद्यान में खड़े सैकड़ों शिव भक्तों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। शिव भक्तों में इन अखरोट रूपी प्रसाद ग्रहण करने में होड़ मची रही।

यह अखरोट किसी के सिर पर, किसी की पीठ पर गिर रहे थे, मगर शिव भक्त अखरोट रूपी प्रसाद ग्रहण करने में थे। शिव भक्त इस प्रसाद को ग्रहण करने के साथ-साथ पूरा साल इन्हें समृद्धि के रूप में अपने घरों में भी संजो कर रखते हैं।

बैकुंठ चौदस पर ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ ही ऐसा मंदिर है, जहां पर इस पर्व का आयोजन अनूठे रूप से मनाया जाता है। इस मंदिर से हजारों अखरोटों की बारिश की जाती है।

पढ़ें शिव मंदिर बैजनाथ की महिमा

बैजनाथ शिव मंदिर – मंदिर वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।