बैजनाथ पपरोला-कांगड़ा के बीच 26 सितम्बर से बहाल होगी रेल सेवा

बैजनाथ पपरोला : हिमाचल प्रदेश में रेल लाइन की मुरम्मत के बाद 26 सितंबर से बैजनाथ पपरोला-कांगड़ा के बीच रेल सेवा को बहाल किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने आज यह जानकारी दी।

26 सितम्बर से बहाल हो रही रेल सेवा

उन्होंने बताया कि कांगड़ा घाटी रेलवे, पठानकोट-नूरपुर-कांगड़ा-बैजनाथ पपरौला-जोगिन्दरनगर से नैरोगेज रेल संपर्क उपलब्ध कराती है।

इस बार मानसून में, इस क्षेत्र में जुलाई से अत्यधिक वर्षा होने के कारण अनेक जगहों पर पहाड़ी खिसकने से चट्टानें ट्रैक पर गिर गईं थी और कुछ स्थानों पर ट्रैक के किनारे धंस गए थे।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये छह जुलाई को सेक्शन को ट्रेन संचालन के लिये बंद कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि बैजनाथ पपरोला-कांगड़ा के बीच दो जोड़ी रेलगाड़ियों का संचालन इस प्रकार किया जायेगा: