मई महीने में नूरपुर से जोगिन्दरनगर के बीच शुरू हुई रेलगाड़ी सेवा को अब आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया है। माना जा रहा है कि बरसात के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय साहू ने 20 जून को जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन से नूरपुर तक का निरीक्षण किया था। इस दौरान यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं देने के साथ तीसरी रेलगाड़ी भी जल्द दौड़ाने की हामी भरी थी।
मगर अब अचानक मानसून में भूस्खलन की आशंका बताते हुए जोगिन्दरनगर से बैजनाथ-पपरोला और नूरपुर तक रेलगाड़ी की आवाजाही रोक दी है।
रेलवे स्टेशन जोगिन्दरनगर के अधीक्षक रविंद्र रावत ने कहा कि उत्तर रेलवे विभाग के नए आदेशों के तहत जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ियों की आवाजाही आगामी आदेशों तक रद्द कर दी है।
पांच दिनों से रेलगाड़ियां बैजनाथ-पपरोला की ओर आवागमन नहीं कर पाई है। इसकी लिखित जानकारी रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों के लिए उपलब्ध भी करवा दी है।
बता दें कि बीते दो साल से पठानकोट से सीधी जोगिन्दरनगर तक कोई रेलगाड़ी नहीं पहुंच रही है। एक साल पहले नूरपुर से कोपड़लाहड़ और उसके बाद बैजनाथ-पपरोला तक सेवा बहाल हुई थी।
इसके बाद मई में ट्रायल के बाद नूरपुर से जोगिन्दरनगर तक रेल सेवा बहाल होने से लोगों को राहत की सांस ली थी। एक बार फिर सेवाएं बंद होने से रेलयात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।