टिकरू स्कूल में हुआ पीटीएम का आयोजन

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को पीटीएम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में भी प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में पीटीएम का आयोजन किया गया।

पीटीएम में भाग लेते अध्यापक और अभिभावक

प्रधानाचार्या ने जताया आभार

इस अवसर पर अभिभावकों ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्साह के साथ भाग लिया और विद्यालय में चल रही सभी गतिविधियों के लिए प्रधानाचार्या की कार्यप्रणाली को भी सराहा। इस पीटीएम को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिकरू के उपप्रधान श्री सुरेश कुमार, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पंजाब सिंह के अलावा समस्त प्रबंध समिति की कार्यकारिणी और सदस्य तथा सभी अध्यापक उपस्थित थे।

क्या है इसका उद्देश्य

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत इस पहल का उद्देश्य राज्य में शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा के उपयोग को बढ़ावा देना और शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच सहयोग को मजबूत करना है।

इस पीटीएम में अभिभावकों को अपार आईडी और अभ्यास हिमाचल बॉट के माध्यम से बच्चों को घर पर अध्ययन और डिजिटल शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

अपार आईडी

कार्यक्रम में देश भर की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी छात्रों की अपार आईडी के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई और विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत आईडी निर्माण का संकल्प लिया गया।

अपार आईडी प्री प्राइमरी से ही बच्चे के आधार से लिंक होगी जिसमें बच्चे का सारा डाटा उपलब्ध रहेगा। इस मेगा शिक्षक अभिभावक मिलन में शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के घर से अभ्यास करने के महत्व और विशेष रूप से इस अभ्यास को नियमित रूप से करने के लिए प्रेरित किया।

अभिभावकों को संबोधित करती प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी

छात्रों को स्वगति से सीखने का मिलेगा अवसर

अभिभावक-शिक्षक मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वगति से सीखने का अवसर प्रदान करना, अभिभावकों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक करना और शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति पर निरंतर निगरानी बनाए रखना था।

बच्चों पर जरूरत से ज्यादा दबाव न बनाएं अभिभावक

वहीँ पोर्टमोर स्कूल शिमला में आयोजित मेगा अध्यापक अभिभावक मिलन समारोह में शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने कहा कि शिक्षकों अभिभावकों में संवाद होता रहना महत्वपूर्ण है।

अभिभावकों से अपील की कि बच्चों पर भरोसा कीजिए। उन पर अनावश्यक दबाव न बनाएं। वे अपना रास्ता खुद ढूंढ लेंगे। बच्चों की च्वाइस का आदर करें।

इससे अभिभावक व बच्चे के बीच मजबूत संवाद होगा, जो बच्चे के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कंवर ने कहा कि मेगा पीटीएम के शानदार प्रयास हैं।

इससे अभिभावकों व अध्यापक में संवाद बढ़ेगा और बच्चे की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी मजबूत होगी।