जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के सिविल अस्पताल से एक-एक करके कई डाक्टरों को ट्रांसफर करने, बसों की भारी कमी, पीने के पानी के गंभीर संकट व सड़कों की दुर्दशा के खिलाफ किसान सभा द्वारा मंगलवार को यहां जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और सिविल अस्पताल प्रांगण में धरना दिया और स्थानीय एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
जोगिन्दरनगर विधान सभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, सार्वजनिक परिवहन व स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बहुत खराब है। इन जरूरी सेवाओं की बदहाली के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिविल अस्पताल के प्रांगण में धरना भी दिया।
इस अवसर पर जनसभा को कुशाल भारद्वाज के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत टिकरी मुशैहरा के प्रधान रविंदर कुमार, किसान सभा की ब्लॉक सह सचिव एवं बीडीसी मेंबर नीलम वर्मा, किसान सभा रणा रोपा क्षेत्र के प्रधान सूबेदार किशन सिंह चौहान, सचिव प्रीति, मकरीड़ी तहसील कमेटी के प्रधान बुधि सिंह, सचिव तिलक ठाकुर, उपाध्यक्ष काली दास ठाकुर, लडभड़ोल तहसील कमेटी के सचिव प्रताप चंद ने भी संबोधित किया।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में लंबे समय बाद डाक्टरों के रिक्त पद भरे गए थे, लेकिन फिर से छह पद खाली हो गए हैं चार अन्य डाक्टर भी ट्रांसफर के बाद यहां से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत एक बहुत बड़ी समस्या है।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जोगिन्दरनगर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की हालत भी बहुत खराब है। उन्होंने नौहली से लेकर चौंतड़ा व घट्टा तक, बाग पंडोल से नेरी लांगणा तक तथा द्रुब्बल से लेकर घटासनी तक की सभी मुख्य सड़कों व संपर्क सड़कों की खस्ता हालत का मुद्दा भी उठाया तथा इसे तुरंत ठीक करने की मांग की।
इस अवसर पर किसान नेता सूबेदार नेत्र ठाकुर, ठाकर सिंह भरेड़ी, योग राज ठाकुर, पूर्ण चंद, भगत राम वर्मा, नागेश्वर कटोच, दुनी चंद ठाकुर, मास्टर महेंद्र सिंह, रमेश चंद, मनोहर ठाकुर, विष्णु राम, मीरा देवी, बंदना, बवीता, कल्पना, सुनीता, रजनी, कविता, चंचला, सिकंदरा, सीमा, वीना, अनिता, जुघ्या, जगतम्बी देवी, सुदर्शना ठाकुर, ममता ठाकुर, मधु बिष्ट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।