भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी बरमाणा ब्रॉडगेज लाइन पर प्रक्रिया तेज

सामरिक महत्त्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी बरमाणा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर हिमाचल प्रदेश में सबसे लंबी छह किलोमीटर टनल नयनादेवी उपमंडल में बनेगी। इसके लिए प्रक्रिया जारी है।

3.8 किलोमीटर खैरियां-मैहला टनल और मैहला-जगातखाना के लिए दो किलोमीटर लंबी टनल का आपस में जुड़ाव होगा।

इन दोनों टनल के मध्य 300 मीटर के खाली पैच को टनलों के साथ जोड़ने के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन सुरंगों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीसी डा. निधि पटेल की अध्यक्षता में गठित कमेटी और जियोलॉजिस्ट टीम शुक्रवार को विजिट पर जाएगी।

उत्तरकाशी हादसे के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है और इसी के चलते सुरंगों में सुरक्षा की दृष्टि से किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए टीम विजिट करेगी, जिसमें संबंधित विभागों के आला अधिकारी सम्मिलित हैं।

इस दौरान शिमला से जियोलॉजिस्ट भी साथ रहेंगे। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को प्रेषित की जाएगी, ताकि भविष्य में निर्माणाधीन सुरंगों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका न रहे।

वहीं आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त, बिलासपुर ने बताया कि रेल लाइन पर दो टनल को आपस में मिलाकर छह किलोमीटर लंबी एक टनल तैयार होगी।

इन दो टनल के मध्य तीन सौ मीटर खाली पैच को जोडऩे के लिए सर्वे हो रहा है। शुक्रवार को निर्माणाधीन सुरंगों के विजिट के लिए एडीसी की अध्यक्षता में गठित टीम शिमला के जियोलॉजिस्ट के साथ जाएगी। उत्तरकाशी हादसे के बाद संज्ञान लेते हुए यह प्रभावी व्यवस्था लागू की गई है

रेल लाइन पर बनेंगी 20 टनल

रेल लाइन पर 20 टनल प्रस्तावित हैं। टनल पैकेज-एक में जंडौरी-धरोट तक सात टनल बन रही हैं, जिनकी कुल लंबाई 3.50 किलोमीटर है। सभी ब्रेक-थू्र हो चुकी हैं।

यह कार्य मैक्स इन्फ्रा कंपनी कर रही है। इसी तरह टनल पैकेज-दो में 3.2 किलोमीटर लंबी दो टनल बन रही हैं और एक ब्रेक-थ्रू हो चुकी है।

टनल पैकेज-तीन में 3.83 किलोमीटर लंबी एक बड़ी टनल है, जबकि 60 मीटर लंबा एक ब्रिज बन रहा है।

टनल पैकेज-चार में 5.6 किलोमीटर लंबी तीन टनल और 140 मीटर लंबा एक ब्रिज प्रस्तावित है। टनल पैकेज-पांच में 3.6 किलोमीटर लंबी तीन टनल और 300 मीटर लंबाई के दो ब्रिज बन रहे हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।