टिकरू स्कूल में बारहवीं की परीक्षा में प्रियंका पहले,अनुराग दूसरे व सुरक्षना तीसरे स्थान पर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में बाहरवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी ने इस उपलब्धि के लिए समस्त स्टाफ व छात्रों को बधाई दी है।

पहले दूसरे व् तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र प्रधानाचार्या व्के अध्यापकों साथ

प्रधानाचार्या ने बताया कि बेहतर परिणाम के लिए शुरू से मेहनत करने की जरूरत होती है तभी किसी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। उन्होंनें कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया।

विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता श्री सुभाष चंद ने बच्चों के परीक्षा परिणाम पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों का स्वागत भी किया गया।

प्रधानाचार्या व स्टाफ के साथ छात्र

हाल ही में बारहवीं कक्षा के परिणाम में टिकरू की प्रियंका पुत्री बलवीर सिंह 405 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। वहीँ अनुराग पुत्र बलवीर 379 अंक लेकर दूसरे स्थान पर व सुरक्षना 371 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

शत प्रतिशत परिणाम के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सपना ठाकुर ने भी समस्त स्टाफ व बच्चों को बधाई सन्देश दिया है।