छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने की तैयारी

प्रदेश में कोविड के मामले कम होने के बाद अब सरकार छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने पर फैसला ले सकती है। इस बारे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने संकेत दिए हैं। सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होनी है.

इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि अब छोटे बच्चों के लिए कब से स्कूल खोले जाएंगे। विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि अब स्कूलों को खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में यह अंतिम निर्णय होगा। गौर रहे की प्रदेश में समर स्कूलों में 9वीं से 12वीं की कक्षाएं रेगुलर चल रही हैं, वहीं विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 15 फरवरी तक अवकाश हैं।

ऐसे में अब यदि कैबिनेट से मंजूरी मिलती है, तो 16 फरवरी से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खुल सकते हैं। इसके साथ स्कूल शिक्ष बोर्ड ने तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने भी कहा है कि ये परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी।

ऐसे में अब माना जा रहा है कि छोटी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने पर फैसला हो सकता है। दो साल से छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोले गए हैं। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ही जा रही है। मार्च में ये परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में परीक्षाएं करवाने के लिए स्कूलों को भी अपने स्तर पर प्लान तैयार करना होगा।

ये परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल में करवाई जानी है। कैबिनेट में यदि छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने को लेकर मंजूरी मिलती है, तो स्कूलों को छोटे बच्चों के लिए नए तरीके से प्लान करना होगा।