हिमाचल में प्री -मानसून की बारिश ने तोड़े सारे रिकार्ड

शिमला : प्रदेश में इस बार प्री-मानसून की बारिश ने कई वर्षों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं. केवल 24 घंटों के दौरान ही शिमला,सुन्दरनगर,ऊना के बंगाणा,बीबीएमबी में कई साल बाद सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से राजधानी शिमला में भी वर्ष 1999 के बाद सबसे अधिक 58.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. मंडी जिला में भी पिछले 33 वर्षों का रिकार्ड टूटा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 6 जून तक मौसम खराब बना रहेगा.

मंडी में टूटा 33 वर्षों का रिकार्ड

मंडी जिला में भी पिछले 33 वर्षों का रिकार्ड टूटा है. 33 वर्षों के बाद सुन्दरनगर में 98.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. ऊना के बंगाणा में 80 मिलीमीटर बारिश हुई है.

पहली मार्च से लेकर 31 मई तक पिछले 5 वर्षों के बाद सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई. वर्ष 2015 में 313 मिलीमीटर बारिश हुई थी वहीँ 2020 में 270.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है.

शिमला का तापमान 17 डिग्री

रविवार को शिमला समेत पूरे प्रदेश में बारिश हुई. शिमला का ताममान 17 डिग्री पहुँच गया जबकि ऊना में 2 दिन पहले जहाँ 43 डिग्री तापमान था वह रविवार को 27 डिग्री तक पहुँच गया.