जोगेंद्रनगर में प्रदीप व सुमित्रा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित

जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर के राजीव गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज की सालाना खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रिंसिपल आरपी ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर लड़कों के वर्ग में दस हजार मीटर की दौड़ में अजय कुमार बीएससी प्रथम वर्ष ने पहला, बीए प्रथम के राकेश ने दूसरा व इसी कक्षा के प्रवीण ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में अजय बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रथम, बीए फाइनल के महेश ने द्वितीय व बीए प्रथम वर्ष के रंगीन कुमार ने तृतीय स्थान लिया। 800 मीटर दौड़ में प्रदीप कुमार प्रथम, रंगीन कुमार द्वितीय व उमेश तृतीय स्थान पर रहा।

400 मीटर में प्रदीप प्रथम, अक्षय द्वितीय व राकेश तृतीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में अजय प्रथम, राकेश द्वितीय व प्रवीण तृतीय तथा 100 मीटर दौड़ में प्रदीप प्रथम, अजय द्वितीय व सूरज तृतीय स्थान पर रहा। ऊंची कूद में पंकज ठाकुर बीए प्रथम वर्ष , देवेंद्र कुमार द्वितीय व त्रिलोक चंद तृतीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में अजय प्रथम, पंकज द्वितीय व सूरज तृतीय, गोला फेंक में अनुज प्रथम, कमल ठाकुर द्वितीय व सूरज तृतीय, चक्का फेंक में शरद राणा प्रथम, सूरज द्वितीय व कमल ठाकुर तृतीय, भाला फेंक में रणजीत सिंह प्रथम, वीरेंद्र द्वितीय व पंकज तृतीय स्थान पर रहा।

छात्राओं के वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में पम्मी देवी प्रथम, कुसमा द्वितीय व प्रेमलता तृतीय, 800 मीटर दौड़ में पम्मी देवी प्रथम, सुमित्रा द्वितीय व कुसमा तृतीय, 400 मीटर दौड़ में पम्मी देवी प्रथम, सुमित्रा द्वितीय व कुसमा तृतीय, 200 मीटर दौड़ में सुमित्रा प्रथम, पम्मी द्वितीय व प्रेमलता तृतीय, 100 मीटर दौड़ में सुमित्रा प्रथम, पम्मी द्वितीय व कुसमा तृतीय, ऊंची कूद में सुमित्रा प्रथम, प्रेमलता द्वितीय व कुसमा तृतीय, लंबी कूद में सुमित्रा प्रथम, प्रेमलता द्वितीय व पम्मी तृतीय, गोला फेंक में सपना प्रथम, रेणू शर्मा द्वितीय व रजनी तृतीय, चक्का फेंक में रेणू शर्मा प्रथम, तमन्ना द्वितीय व सपना तृतीय। भाला फेंक में सपना प्रथम, रेणू शर्मा द्वितीय व तमन्ना तृतीय, प्रदीप कुमार बीए फाइनल को पुरुष वर्ग में तथा सुमित्रा देवी बीए फाइनल को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। प्रिंसिपल आरपी ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।