जोगिन्दर नगर की सियासत में मझारनु के ठाकुरों का दबदबा

जोगिन्दर नगर : जोगिन्दर नगर विधान क्षेत्र में मझारनु के ठाकुर परिवार का दबदबा रहा, चाहें वो फिर कांग्रेस पार्टी से विजयी रहा हो या भाजपा से। आज तक इस परिवार ने जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र से लम्बी सियासी पारी खेली है और मौजूदा समय में भी इसी परिवार का दबदबा कायम है । वर्ष 1977 में जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र बना । मझारनु के ठाकुर गुलाब सिंह ने जनता पार्टी से टिकट हासिल कर अपनी सियासी पारी की शुरुआत की ।

उसके पश्चात 1982 में ठाकुर गुलाब सिंह ने यहाँ से आजाद उमीदवार के रूप में जीत हासिल की व लोगों में और ज्यादा विख्यात हुए । उसके पश्चात 1985 में डिबनू गाँव के निवासी ठाकुर रत्न लाल ने आजाद उमीदवार के रूप में विधायक पद सम्भाला । 1990 में फिर पासा पलटा । ठाकुर गुलाब सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये और उन्होंने तीसरी जीत दर्ज की । बर्ष 1998 में जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो ठाकुर गुलाब सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा सरकार में शामिल हो प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष बने ।

2003 में ठाकुर सुरेन्द्र पाल (गुलाब सिंह के भतीजे ) के कांग्रेस में शामिल हो अपने ही चाचा के खिलाफ सियासी मोर्चा खोला और अपने चाचा ठाकुर गुलाब सिंह को राजनितिक अखाड़े में पटक दिया। 2007 में ठाकुर गुलाब सिंह ने अपनी कुशल राजनीती का परिचय देते हुए अपने भतीजे सुरेन्द्र पाल को हराकर फिर से प्रदेश की राजनीती में अपना स्थान दुसरे दर्जे के मंत्री के रूप में हासिल कर लिया । जोगिन्दर नगर विधान क्षेत्र के इतिहास में आठ बार चुनाव हुए, इनमे मात्र एक चुनाव ही भाजपा जीत पाई, जबकि एक दफा जनता पार्टी , और दो बार आजाद उमीदवार के अलावा चार चुनाव कांग्रेस ने ही जीते ।

कब कौन जीता

बर्ष विधायक पार्टी
1977 ठाकुर गुलाब सिंह जनता पार्टी
1982 ठाकुर गुलाब सिंह आजाद
1985 ठाकुर रत्न लाल आजाद
1990 ठाकुर गुलाब सिंह कांग्रेस
1993 ठाकुर गुलाब सिंह कांग्रेस
1998 ठाकुर गुलाब सिंह कांग्रेस
2003 ठाकुर सुरेन्द्र पाल कांग्रेस
2007 ठाकुर गुलाब सिंह भाजपा
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।