हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की सम्भावना

हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर से खराब हो सकता है। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है, उसके अनुसार रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहेगा। इस दौरान राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

प्रदेश के जनजातीय इलाकों में बर्फबारी का एक नज़ारा

मौसम विभाग ने नौ फरवरी को मध्यम व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बारिश व हल्की बर्फबारी का अंदेशा जताया है।

इसके बाद 10 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी एक दो स्थानों पर हो सकती है। 11 फरवरी को भी मध्यम व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का अंदेशा है। यानि अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहने वाला है।

इसके बाद 12 फरवरी को भी उच्च पर्वतीय स्थानों पर मौमस खराब होगा, वहीं 13 फरवरी को भी ऐसी ही स्थिति रहने वाली है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।

14 फरवरी से मौसम साफ रहेगा। इस दौरान कहीं पर भी कोई चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से नहीं दी गई है। शनिवार को शिमला की बात करें, तो यहां सुबह के समय आसमान पर बादल छाए थे, जिससे ठंड का एहसास हो रहा था, मगर दोपहर तक यहां अच्छी धूप खिल गई और मौसम पूरी तरह से खुल गया।

चोटियों पर गिरे फाहे
कुल्लू और लाहुल घाटी में मौसम बदल गया है और शनिवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में सुबह से रुक-रुक कर फाहे गिर रहे हैं, जिससे कुल्लू से लेकर लाहुल तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

खासकर लाहुल में शीतलहर चल रही है। वहीं बर्फबारी के बाद पिछले पांच दिनों से अटल टनल रोहतांग होकर निगम की बसों की आवाजाही बंद है। लाहुल घाटी के भीतर भी बस सेवा ठप होने से लोग टैक्सियों में सफर करने को मजबूर हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।