पहाड़ियों में फंसे पॉलैंड के फ्री फ्लायर पायलट को सुरक्षित बचाया

बीड़ बिलिंग : बीड़ बिलिंग में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दाैरान रविवार को फ्री फ्लायर के ताैर पर उड़ान भरने वाले पॉलैंड के पायलट पैनिक को आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों से सुरक्षित बचा लिया गया है।

International Paragliding World Cup 2012
बीड़ बिलिंग की पहाड़ियों में मानव परिंदे

घटना में पायलट को पीठ में चोट आई है और उपचार के लिए पायलट को पालमपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार पॉलैंड के पायलट ने रविवार को उड़ान भरी थी और धर्मशाला के रास्ते में आने वाली चामुंडा की पहाड़ियों में आपात लैंडिंग के दौरान घायल हो गया।

सोमवार सुबह देहरादून से आए हेलिकाप्टर की मदद से बीड़ से गए पांच लोगों के बचाव दल ने घायल पायलट को इन पहाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस अभियान के तहत बचाव दल के पांच लोगों की टीम को पहाड़ियों के बीच में हेलिकॉप्टर से उतारा गया और दूसरे प्रयास में घायल पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया।

आज के इस टास्क में विंडो क्लोज का समय सवा एक बजे निर्धारित किया गया था। विंडो ओपन होने के साथ ही 23 देशों के 72 पायलटों ने उड़ान भरने शुरू कर दी, जिसके चलते बिलिंग का आसमान रंग-बिरंगी मानव रूपी तितलियों से भर गया।

इस वर्ल्ड कप का शुभारंभ तो दो नवंबर को हो गया था, मगर पहले दिन दो नवंबर को प्रतिभागियों द्वारा 33 किलोमीटर दिए टास्क पर प्रेक्टिस के लिए उड़ान भरी थी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।