पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के चलते पहले दिन 93 किलोमीटर का रहा लक्ष्य

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध स्थान बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन प्रतिभागियों को एरियल डिस्टैंस के हिसाब से 68 किलोमीटर और लोकेशन के हिसाब से 93 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया।

उड़ान भरने का स्थान बिलिंग

प्रतिभागियों को बिलिंग से संसाल तक 5 किलोमीटर, संसाल से घटासनी तक का 11 किलोमीटर, घटासनी से कंडबाड़ी का 26 किलोमीटर, कंडबाड़ी से चायना पास 25 किलोमीटर, चायना पास से ऐहजू 5 किलोमीटर और ऐहजू से लैंडिंग साइट का 3 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था।

प्रतियोगिता के पहले दिन 23 देशों के 72 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी।

इस प्रतियोगिता में किसी भी भारतीय महिला ने भाग नहीं लिया है। बी.पी.ए. के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन यूएसए के ऑस्टिन कॉक्स 1000 अंक लेकर पहले स्थान पर,

पोलैंड के डोमिनक कैपिका 861 अंक के साथ दूसरे स्थान पर और हंगरी के बैंस हेल्सज 858 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।