धरमेहड़ और तरस्वाण स्कूल में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ बारे लोग किए जागरूक

जोगिन्दरनगर : चौहारघाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ और राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वाण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बारे लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया गया. रावमापा धरमेहड़ में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी रमन सूद ने व राउपा तरस्वाण में मुख्यध्यापक राजकुमार ने की.

धरमेहड़ स्कूल

धरमेहड़ स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कुमारी रमन सूद ने की. उन्होंनें बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की. उन्होंनें बेटियों की सुरक्षा,कन्या भ्रूण हत्या व रोकथाम,बेटियों को समान अधिकार व समान अधिकारों बारे बताया.

रैली के माध्यम से किए लोग जागरूक

धरमेहड़ स्कूल के बच्चों ने रैली के माध्यम से गाँव में एक रैली निकाली और लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बारे जागरूक किया. बच्चों ने पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया. इस अवसर पर समस्त स्कूल का स्टाफ मौजूद था.

तरस्वाण स्कूल

वहीँ उच्च पाठशाला तरस्वाण स्कूल में यह कार्यक्रम मुख्यअध्यापक राजकुमार की अध्यक्षता में करवाया गया. उन्होंनें बच्चों को इस अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी. स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम से सम्बंधित एक रैली भी निकाली और पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया.