विदेश और बाहरी राज्यों से आए लोग सांझा करें जानकारी : एसएचओ

जोगिन्दरनगर : शुक्रवार को पुलिस थाना जोगिन्दरनगर के एसएचओ संदीप शर्मा ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया जिसके तहत उन्होंनें ग्राम पंचायत चलहारग,कस व भराडू पंचायतों में लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक किया तथा समस्त लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति विदेश या बाहरी राज्यों से आया हो तो तुरंत पुलिस के साथ जानकारी सांझा करे. एसएचओ संदीप शर्मा ने jogindernagar.com से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंनें लोगों को इस कोरोना महामारी के बारे में सचेत रहें. उन्होंनें बताया कि लोग सरकार और प्रशासन द्वारा ज़ारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें.

बीमारी के प्रति किया सचेत

एसएचओ संदीप शर्मा ने jogindernagar.com से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंनें लोगों को इस कोरोना महामारी के बारे में सचेत रहें . उन्होंनें लोगों से आग्रह किया कि वे सावधानी बरतें घरों पर रहें सुरक्षित रहें तथा इस जानकारी को आगे सभी के साथ सांझा करें. उन्होंनें बताया कि लोग सरकार और प्रशासन द्वारा ज़ारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें.

पुलिस के साथ साँझा करें जानकारी

एसएचओ ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति विदेश या बाहरी राज्यों से आकर घर पर है तो कृपया पुलिस के साथ जल्द जानकारी सांझा करें इसी में सभी का हित है.

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर ग्राम पंचायत चलहारग,कस व भराडू पंचायतों के समस्त प्रतिनिधि मौजूद थे. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से एएसआई उधम सिंह,मनमोहन सिंह कांस्टेबल मनमोहन सिंह भी उपस्थित थे.

 

 

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।