मंडी के पंकज ने जीता शनिदेव मेला मच्छयाल का दंगल

 

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छयाल के पास खुद्दर में स्थित शनिदेव मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय शनिदेव मेला सोमवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया. पहली बार मच्छयाल में शनिदेव मेले का सफल आयोजन स्थानीय कमेटी द्वारा किया गया है.

पंकज ने जीती माली

मच्छयाल मेले में तीन दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किए गये. मेले के मुख्य आकर्षण कुश्ती में पंकज ने माली जीती. विजेता पहलवान को मुख्यातिथि द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.

संजीव भंडारी ने किया समापन

तीन दिवसीय शनि मेले में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. भक्तों ने शनिदेव की पूजा अर्चना कर शनि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. मेले का समापन समाजसेवी संजीव भंडारी ने किया. इस अवसर पर खुद्दर मेला कमेटी उपस्थित थी.