जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा 11फरवरी से पंचायत के अनुसार लडभड़ोल का दौरा शुरू करेंगे. 11 फरवरी को विधायक सुबह 11 बजे खुड्डी पंचायत का दौरा करेंगे. बाद दोपहर 1 बजे कथौन पंचायत में दोपहर का भोजन करेंगे. 3:30 पर विधायक भड़ोल में शिरकत करेंगे. 14 फरवरी को सुबह रोपड़ी और मतेहड़ के अरला मंदिर में जायेंगे.12 बजे दोपहर पिहड़ बेहड़लू के जलाड़,बसालन और करसाल गाँव का दौरा करेंगे. 2 बजे विधायक दलेड पंचायत के मंदिर में शिरकत करेंगे.

TRENDING
जोगिंदर नगर के महत्वपूर्ण फोन नंबर
जोगिंदर नगर के कुछ महत्वपूर्ण फोन नं यहाँ पर दिए जा रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा महत्वपूर्ण नं जिसे इस...




























