जोगिन्दरनगर : साईं मार्किट जोगिन्दरनगर निवासी पल्लवी ने हि.प्र राज्य सहकारी बैंक की ए.टी.एम मशीन में फंसी 4000 रूपए की धनराशि बैंक प्रबंधक के पास जमा करवाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को पल्लवी जब ए.टी.एम से रूपए निकालने के लिए गई तो अंदर मशीन में निकासी द्वार पर पहले से किसी के रूपए फंसे हुए थे तथा पल्लवी ने यह धनराशि निकाली और साथ लगती इसी ए.टी.एम की बैंक शाखा में प्रबंधक रमेश जमवाल के पास उपरोक्त धनराशि जमा करवा दी।
जागरूक रहें उपभोक्ता
प्रबंधक रमेश जम्वाल ने जहां पल्लवी की ईमानदारी की प्रशंसा की वहीं उपभोक्तताओं को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि जब भी वो ए.टी.एम मशीन से पैसे निकालने जाएं तो धन निकासी का बटन दबाने के उपरांत अगर रूपए निकलने में देर लगे तो कुछ क्षणों तक इंतजार कर लें और अगर रूपए नहीं निकलते हैं तो कैंसल का बटन दबा दें।
इस दौरान अगर इंटरनैट समस्या के चलते पैसे कट भी जाते हैं तो वो आगामी तीन दिनों में आपके अकाऊंट में वापिस आ जाते हैं।
उन्होंने उपभोक्ताओं से ऐसे मामलों में जागरूक रहने का आहवान किया है तथा कहा है कि जो धनराशि पल्लवी द्वारा बैंक प्रबंधक के पास जमा करवाई गई है उसे जो खाताधारक है वह कार्य दिवस में आकर बैंक से ले सकता है।