हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट ज़ारी

हिमाचल प्रदेश में मानसून आगामी 24 घंटे में बड़ी बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश भर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

हिमाचल प्रदेश में फ्लेश फ्लड का अलर्ट ज़ारी

ऑरेंज अलर्ट का सबसे ज्यादा असर शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सभी सात जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इनमें से मंडी, शिमला और सिरमौर में बादल फटने की घटनाएं होने की भी संभावना जताई गई है।

यहां ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने और नदी-नालों के उफान पर आने की संभावना जताई है। बारिश की वजह से सड़क, बिजली और पेयजल योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और विभागों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इससे पूर्व बीते 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का असर रहा है।

इस अवधि में सुंदरनगर और पालमपुर में 11 मिलीमीटर, शिमला, गोहर, सोलन और मशोबरा में आठ मिमी, जोगेंद्रनगर और बैजनाथ में 7 मिमी, मंडी में 5 मिमी, भराड़ी में 5 मिमी, कांगडा में 4 मिमी, सैंज में 3 मिमी, धर्मशाला में 3 मिमी, सरकाघाट, करसोग और अर्की में दो मिमी बारिश दर्ज की गई है।

तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी

बीते चौबीस घंटे के दौरान लगातार बारिश की वजह से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का उतार देखने को मिला है। ऊना में तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो प्रदेश भर में सबसे अधिक है।

जबकि गुरुवार को शिमला का तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रह गया है। जो सीजन के सबसे न्यूनतम स्तर पर है।