मंडी के NH-21 पर दर्दनाक हादसा, जीप में बुरी तरह फंसा चालक का शव

मंडी : मंडी जिले में नैशनल हाईवे 21 के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ने जीप को बुरी तरह रौंद दिया वहीं मंडी पैलेस कॉलोनी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।

जीप में ही फंस गया चालक का शव

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे बेकाबू ट्रक ने एक जीप चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण चालक जीप में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देर रात घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया है

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।