हिमाचल में आज लू का ऑरेंज अलर्ट, 9 शहरों में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आगामी 24 घंटे के लिए लू चलने की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि के दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में तामपान के 40 डिग्री के पार बने रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में आज लू का ऑरेंज अलर्ट

ऊना समेत बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर में गर्मी बढऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी के सीधे संपर्क में आने से बचने की भी सलाह दी है। अब तक प्रदेश के नौ शहरों का तापमान 40 डिग्री को छू गया है।

ऊना में सोमवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड हुआ है। यहां दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि हिमाचल के लिए थोड़ सी राहत अगले कुछ दिनों में मिलने की संभावना भी जरूरत बनी हुई है।

29 मई से प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। इस अवधि में बारिश से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। मंगलवार तक लोगों को किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिल पाएगी। मौसम विभाग ने लू पडऩे की संभावना वाले इलाकों में खास एहतियात बरतने की सलाह दी है।

यहां लोगों को दिन के समय घर से बाहर न निकलने खासतौर पर अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे लोगों को धूप से बचने की सलाह दी गई है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान डेढ़ से दो डिग्री सेल्सियस का फर्क पड़ा है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।