हिमाचल प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट ज़ारी

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश बारिश, तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित है। गुरुवार को कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई वहीं, शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा।

राजधानी शिमला में सुबह जमकर बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आठ मई तक प्रदेश का मौसम यूं ही खराब रहेगा। शिमला, मंडी व बिलासपुर में भारी ओलावृष्टि रिकार्ड की गई है।

प्रदेश के शिमला, बिलासपुर, जुब्बलहट्टी, जुब्बल, डोडराक्वार, कुफरी और मंडी के सिराज, छतरी, सोमनाचनी, थाची में भारी ओलावृष्टि ने खेतों व बागीचों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

ओलों से सेब और मटर सहित गुठलीधार फलों को नुकसान पहुंचा है।

कुफरी, बिलासपुर, बजौरा, रिकांगपिओ, नारकंडा व ताबो में आंधी ने भी फसलों को नुकसान पहुंंचाया है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर शुक्रवार को भी मौसम खराब बना रहा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।