पर्यटन विभाग की संपत्तियां बेचने पर विपक्ष का वाकआउट

धर्मशाला : विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद मंगलवार को सरकार पर टूरिज्म की संपत्तियां बेचने के आरोप लगे। प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पर्यटन विभाग की संपतियां बेचने का मामला उठाया। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई। नारेबाजी के बाद विपक्ष के विधायक पहले सदन के वेल में आए और फिर बाहर चले गए।

नेता विपक्ष मुकेश अगिनहोत्री ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत सदन में टूरिज्म विभाग की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने टूरिज्म की एडीबी से मिले 200 करोड़ से बन रही चार संपत्तियों को तैयार होने से पूर्व बेच दिया।

मुख्यमंत्री काउंसिल की बैठक के लिए वाराणसी गए सीएम जयराम ठाकुर विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे धर्मशाला पहुंच जाएंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अब सत्र में मुख्यमंत्री नहीं लौट पाएंगे, लेकिन विशेष आग्रह के बाद सीएम काउंसिल की बैठक से एक दिन के बाद ही हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वापस भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री सहित देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक विशेष बैठक रखी थी। मुख्यमंत्री के विशेष बैठक में जाने पर विपक्ष भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहा था, लेकिन अब सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे।

विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के विरोध के बावजूद तीन विधेयक पारित हो गए। इसमें सबसे पहले सरकार ने लोकायुक्त एक्ट में संशोधन किया, जिसके तहत अब हिमाचल हाई कोर्ट के जज भी लोकायुक्त बन सकेंगे। इस प्रावधान का कांग्रेस विधायक दल और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने विरोध किया था। इसके अलावा मंडी यूनिवर्सिटी की स्थापना और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में कटौती के बिल भी विधानसभा में बात कर दिए। इन तीनों विधेयकों को ध्वनि मत से पारित किया गया।