हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार से अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। राजधानी शिमला में भी सीजन की पहली बर्फबारी की उम्मीद बंधी है। बुधवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।
गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के उच्च पर्वतीय व पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में 18 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाक्टर सुरेंद्र पाल के मुताबिक बुधवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी होगी, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। गुरुवार व शूक्रवार को राज्य के पर्वतीय स्थानों में बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।