बाली ने कहा कि उनके पास करीब 60 करोड़ की संपत्ति है और 16 करोड़ का ऋण लिया है। उन्होंने कहा कि वह राजनेता के साथ-साथ व्यावसायिक कामों से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नेताओं पर संपत्ति बनाने के आरोपों से भी उनको बदनाम होने से बचाएगी।
जल्द ही घोषण पत्र में शामिल किए जाने की बात कही
उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री राज्य के ऐसे मंत्री है जो न तो सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं और न ही उसके लिए किसी तरह का खर्चा लेते हैं। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कहा कि बाली ने एक सकारात्मक कार्य शुरू किया है और सरकार के लगभग सभी मंत्री और विधायक पार्टी के साथ एक मुद्दा और राय रखते हैं। उन्होंने इसके लिए जल्द ही घोषण पत्र में शामिल किए जाने और ‘ट्रांस्प्रेसनी’ एक्ट लाए जाने की बात कही।
स्रोत : पंजाब केसरी