7 अक्तूबर को धर्मशाला में होगा वनडे क्रिकेट विश्व कप का पहला मुकाबला

धर्मशाला स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप के पांच मुकाबलों में पहले दो मुकाबलों की तीन टीमों का आने का शेड्यूल फाइनल हो गया है। इसमें तीन व चार अक्तूबर को अफगानिस्तान व बंगलादेश की टीम पहुंच जाएगी।

उक्त दोनों टीमों का पहला मैच सात अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही दस अक्तूबर को इंग्लैंड-बंगलादेश मैच के लिए सात अक्तूबर को इंग्लैंड की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी।

तीनों टीमों के खिलाड़ी विशेष विमान से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे धर्मशाला के कंडी स्थित रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे।

वहीं, धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का अहम मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम 20 अक्तूबर को धर्मशाला पहुंच सकती है, जबकि न्यूजीलैंड टीम के 19 अक्तूबर को आने की संभावना है।

धर्मशाला में आईसीसी विश्वकप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच सात अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।