पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

जोगिन्दरनगर : प्रदेश में लागू नई पेंशन योजना की विसंगतियों पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी महासंघ भड़क चुके हैं. पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश में बीते तीन सालों से संघर्षरत एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने अब देश व्यापी जनांदोलन की भी चेतानवी दे डाली है.

सांसद को सौंपा ज्ञापन

नई पेंशन योजना को रद्द करने और पुराणी पेंशन को बहल करने की मांग को लेकर सभी विभागों के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के संसद रामस्वरूप शर्मा से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कर्मचारी महासंघ के पदाधाकारियों ने सांसद को बताया कि नई पेंशन योजना की विसंगतियों से प्रदेश के करीब 85 हज़ार कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद परिवार के भविष्य पर खतरा मंडरा चुका है.

वर्तमान पेंशन से नहीं हो रहा परिवार का गुजारा

मौजूदा समय में कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर जो पेंशन मिल रही है उससे परिवार का गुज़ारा करना आसान नहीं है. वहीँ दूसरी तरफ कर्मचारियों की जमा पूँजी एनएसडीएल के माध्यम से शेयर बाज़ार में लगे जा रही है .इसके उतार चढ़ाव की मार भी कर्मचारी झेल रहे हैं.

पहले थी 50 प्रतिशत पेंशन की सुविधा

पहले पुरानी पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत कर्मचारी को उनके मासिक वेतन से 50 प्रतिशत पेंशन सुविधा मिलती थी लेकिन प्रदेश में नई पेंशन योजना को लागू कर कर्मचारियों के दस प्रतिशत को शेयर बाजार में लगाने से कर्मचारियों की परेशानियाँ बढ़ चुकी हैं. कर्मचारी महासंध ने कहा कि मांगों को लेकर देश व्यापी अभियान जारी है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।