बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग कप की तैयारी शुरू

विश्व प्रसिद्ध घाटी बीड़ बिलिंग आजकल मानव परिंदों से गुलज़ार हो गई है. आसमान में रंग -बिरंगे मानव परिंदे अपनी अपनी कला की छटा बिखेरते नजर आ रहे हैं. बिलिंग घाटी में इस वर्ष 27 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

16 देशों के पायलट लेंगे भाग

विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में 27 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इंडियन ओपन 2018 पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 155 पायलटों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है. इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 16 देशों के 136 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है.

120 प्रतिभागियों को ही मिलेगी अनुमति

बीड़ बिलिंग में प्रस्तावित पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों को ही भाग लेने की अनुमति मिलेगी.ऐसे में प्रतिभागियों का आँकड़ा इससे ऊपर जाता है तो एफएआई द्वारा निर्धारित मापदंडों को मापा जाएगा.

सेना के 40 पायलट भी लेंगे भाग