बच्चों की ऑफलाइन कक्षाएं बेहद जरूरी : शिक्षा विभाग

राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑफलाइन कक्षाएं लगें, शिक्षा विभाग इसके पक्ष में है। 16 नवंबर से प्रदेश के स्कूलों में नए सिस्टम के तहत टर्म-वन की परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में बच्चे इस परीक्षा की सही तरीके से तैयारी कर सकें, इसके लिए स्कूल लगना जरूरी हैं।

हालांकि फेस्टिव ब्रेक के बाद स्कूल खोलने पर आठ नवंबर को प्रदेश सरकार की अहम बैठक होनी है। इसमें तय होना है कि कोविड के बीच अब स्कूलों में रेगुलर कक्षाएं लगेंगी या नहीं। फिलहाल स्कूलों में सात दिन की फेस्टिव ब्रेक है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि स्कूलों में कोविड की चैन को तोडऩे में मदद मिलेगी। सोमवार से राज्य के सभी स्कूल, कालेज व अन्य निजी संस्थान बंद हो गए हैं।

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब फिर से स्कूलों को बंद करने की बात कही जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि सरकार को भी फीडबैक भेजी जाएगी। विभागों की अपने स्तर पर पूरी तैयारियां हैं और स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं के लिए भी पूरी तैयारी है। ऐसे में फिजिकली कक्षाएं लगाने में कोई दिक्कत नहीं है।

शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षा स्कूलों में आकर ही छात्रों की होगी, भले ही इसके लिए सरकार की मंजूरी लेनी पड़े। स्कूलों में कोविड को लेकर अभी भी पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। आठ नवंबर से जब स्कूल खुलेंगे, तो छात्रों के लिए पुख्ता इंतजाम करने होंगे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।