हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मैडीकल अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब दोनों ही विषयों की टैट परीक्षा 13 जुलाई को होगी।
इससे पहले इन दोनों ही विषयों की परीक्षाएं 30 जून को निर्धारित की थीं लेकिन 30 जून को एचपीएचएएस की परीक्षा भी निर्धारित हैं, ऐसे में कई अभ्यर्थियों को दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होना था, लेकिन एक ही तिथि होने के चलते ऐसा संभव नहीं हो रहा था तथा कई अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग कर चुके थे।
तिथियों में टकराव के कारण जनहित में फैसला लेते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मैडीकल की टैट परीक्षाओं के आयोजन को 30 जून के स्थान पर 13 जुलाई शनिवार को पुन: निर्धारित की गई हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य विषयों की टैट परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार यथावत रहेंगी।
उन्होंने कहा कि टीजीटी आर्ट्स टैट 13 जुलाई को सुबह 10 से 12:30 तक तथा टीजीटी मैडीकल टैट परीक्षा 13 जुलाई को ही दोपहर 2 से 4:30 तक होंगी।