मंडी जिला में ज़ारी भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त -व्यस्त

मंडी : पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में मूसलाधार बारिश का दो दिनों से क्रम लगातार जारी है। बारिश से जहां जिला में कई नदी नाले उफान पर हैं। वहीं चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाई-वे सहित जिला की करीब 197 सड़कें भी बंद हो गई हैं। इसमें कुछ वैकल्पिक मार्ग भी भू-स्खलन होने से बंद हो गए हैं। रविवार को भी लगातार बारिश हो रही है।

जलमग्न हुआ बल्ह का क्षेत्र

शनिवार को दिनभर भारी बारिश के कारण अधिकांश सड़क मार्ग बहाल नहीं हो पाए । सड़क मार्गों के बहाल न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंडी शहर के खलियार वार्ड में एक छोटे से नाले में भारी बारिश के कारण इतना ज्यादा पानी आ गया कि सड़क ही जलमग्न हो गई और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।

वहीं दूसरी तरफ बल्ह क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने के कारण सुकेती खड्ड ने रौद्र रुप धारण कर लिया है। आलम यह हो गया है कि सुकेती खड्ड ने मंडी ब्यास नदी के पानी में पंचवक्त्र मंदिर के समीप संगम स्थल से दूसरी तरफ धकेल दिया है।

वहीं बल्ह क्षेत्र में भारी बारिश पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। प्रस्तावित बल्ह एयरपोर्ट क्षेत्र में चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है। करीब एक माह बाद सुकेती खड्ड ने दोबारा रौद्र रूप धारण किया है।

वहीं, गोहर चैलचौक होकर जाने वाला दूसरा वैकल्पिक मार्ग टिल्ली के पास बंद है।

इसके अलावा धर्मपुर, सरकाघाट, जोगिंद्रनगर समेत अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई हुई है। जिससे लोगों को आना-जाना मुशिकल हो गया है।

इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण जिला में कई सडक़े बंद पड़ी है।

उन्होंने वाहन चालकों को बारिश के चलते सफर न करने की हिदायत दी है।

उधर प्रदेश सहित जोगिन्दरनगर क्षेत्र में रविवार को सुबह भी लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्थानीय खड्ड और नाले उफान पर हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।