जोगिन्दरनगर : चौंतड़ा विकास खंड के तहत लडभड़ोल तहसील के तहत त्रैम्बली और खड़ीहार तुलाह पंचायत से बीडीसी सदस्या रजनी ठाकुर ने मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा से मांग की है कि उनकी इन पंचायतों में बीएसएनएल का टावर लगाया जाए.
1 किलोमीटर दूर मिलता है सिग्नल
गाँव कड़कूही, जहल, चाक फड़ोल, डूघ, मझेड, घरभेहड आदि गाँव में टावर न होने के कारण लोगों को सिग्नल के लिए करीब 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.
अन्य गाँव में भी है कम सिग्नल
रजनी ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा इन गाँव के अलावा और भी ऐसे गाँव हैं जहाँ बहुत ही कम सिग्नल है. इस बारे एसडीओ जोगिन्दरनगर लडभड़ोल को भी यह प्रतिलिपियाँ सौंपी गई हैं ताकि जल्द से जल्द यह टावर लग सके.
पहले भी लगा चुके हैं गुहार
बीडीसी सदस्या रजनी ठाकुर ने बताया कि मोबाईल टावर लगाने हेतु वह पहले भी एक प्रस्ताव पास कर 2016 में मंडलीय अभियंता जोगिन्दरनगर से गुहार लगा चुकी हैं लेकिन आज तक टावर नहीं लगा.
जल्द लगाया जाए टावर
रजनी ठाकुर ने बताया कि उन्होंनें गाँव के लोगों से साथ सांसद से जोरदार अपील की है कि मोबाईल सिग्नल की परेशानी झेल रहे लोगों के लिए जल्द से जल्द बीएसएनएल का टावर लगाया जाए ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके