मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट के नए मंत्रियों को कार्यालय व वाहन मिल गए हैं। सबसे वरिष्ठ मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल कमरा नंबर 123 में बैठेंगे।
इसी तरह चंद्र कुमार कमरा नंबर 115, हर्षवर्धन चौहान कमरा नंबर 131, जगत सिंह नेगी कमरा नंबर 229 (ए), रोहित ठाकुर कमरा नंबर 222, अनिरुद्ध सिंह कमरा नंबर 321 तथा विक्रमादित्य सिंह कमरा नंबर 328 में बैठेंगे। इसके अलावा मंत्रियों को वाहन भी आबंटित कर दिए गए हैं।
सभी मंत्रियों को फार्च्यूनर वाहन दिए गए हैं। धनीराम शांडिल को एचपी 07ई-0005, चंद्र कुमार को एचपी 07बी-0001, हर्षवर्धन चौहान को एचपी 07एच-0007, रोहित ठाकुर को एचपी 07एच-0006, अनिरुद्ध सिंह को एचपी 07जी-0004 तथा विक्रमादित्य सिंह को एचपी 07ए-0001 वाहन मिले हैं।
सीपीएस को मिले ये कार्यालय
नए मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) को भी नए कार्यालय मिले हैं। इसमें आशीष बुटेल को कमरा नंबर 318 व 319, सुरेंद्र ठाकुर को 15 व 16, संजय अवस्थी को 207, किशोरी लाल को 14, मोहनलाल ब्राक्टा को 23 तथा रामकुमार को कमरा नंबर जी. 14 दिया गया है, साथ ही 2 सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर व मोहन लाल ब्राक्टा इनोवा तथा अन्य कोरोला वाहन की सवारी करेंगे।
नए मंत्री पहुंचे अपने कार्यालय
सुक्खू मंत्रिमंडल में शामिल किए कुछ नए मंत्री रविवार को अपने कार्यालय पहुंचे। जो मंत्री अपने कार्यालय पहुंचे उनमें चंद्र कुमार, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, जगत सिंह नेगी व हर्षवर्धन चौहान शपथ लेने के बाद राज्य सचिवालय में अपने कार्यालय पहुंचे। औपचारिक रूप से मंत्री सोमवार को कार्यभार संभालेंगे।