टिकरू में बच्चों ने सीखे आग पर काबू पाने के गुर,मतदाता जागरूकता शपथ भी ली

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में शनिवार को प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने बच्चों को आग पर काबू पाने के गुर सिखाए। इसके साथ ही बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ भी ली।

सिलेंडर की आग बुझाने के गुर सिखाते कर्मी

सबसे पहले उन्होंनें कागज की ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइआक्साइड से बुझा कर दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया।

अग्निशामक दल के पदाधिकारी लेख राम ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं।

बिजली की तार में आग लगने पर काबू पाने का गुर सिखाता कर्मी

यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आम लोग एवं स्कूली बच्चे आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं।

आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। उनकी कमाई का सब कुछ जलकर राख हो जाता है। ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है।

मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस

इसके अलावा आज 4 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता मे किया गया।

मतदाता जागरूकता शपथ लेते विद्यार्थी

इस मौके पर क्लब के प्रभारी प्रवक्ता सुभाष चंद ने मतदान के महत्व तथा नए मतदाताओं का पंजीकरण तथा नाम हटाने फोटो व पहचान पता बदलने बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस मौके पर पाठशाला के अध्यापक व बी एल ओ श्रीमति संतोष कुमारी भी मौजूद रही। विद्यार्थियों व अध्यापकों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

प्रधानाचार्या के साथ बीएलओ और स्टाफ सदस्य

यह कार्यक्रम बूथ एनएमबीआर 57 टिकरू मे आयोजित किया गया।

समस्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी व टीजीटी अजय कुमार ने दी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।