web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

एक हफ्ते तक आईसीयू में ही रहेंगे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

27 अक्तूबर से दिल्ली स्थित एम्स में उपचाराधीन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू अभी एक सप्ताह आईसीयू में रहेंगें। दोबारा इंफेक्शन न हो इसे देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें अहतियातन आब्जर्वेशन पर रखा है।

दरअसल गैस्ट्रो के कारण पैनक्रियाज में हुए इन्फेक्शन के चलते हैल्थ प्रोटोकॉल में मुख्यमंत्री का आईसीयू में रहना जरूरी माना जा रहा है। क्योंकि कई बार दोबारा इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है। ऐसे में उन्हें अभी फिलहाल एक सप्ताह और आईसीयू में डाक्टरों की ऑब्जर्वेशन में रहना होगा।

वहीं, शनिवार को मुख्यमंत्री के सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य आई है। उनकी हालत भी पहले से बेहतर बताई जा रही है, लेकिन अभी खान-पान में एहतियात बरतना होगा। इसलिए मुख्यमंत्री खाने में खिचड़ी ही ले रहे हैं।

उधर, रूटीन की तरह मुख्यमंत्री शनिवार को भी अफसरों द्वारा भेजी गई ई-फाइलों को निपटाते रहे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के चलते अब कोई भी अफसर या मंत्री उनसे मिलने दिल्ली नहीं जा रहा है।

सारा काम ऑनलाइन निपटाया जा रहा है। गौरतलब है कि 25 अक्तूबर को पेट में हुए इन्फेक्शन के चलते मुख्यमंत्री को आईजीएमसी ले जाया गया था, लेकिन एक दिन अस्पताल में रखने के बाद डाक्टरों की सलाह पर उन्हें 27 अक्तूबर को दिल्ली स्थिति एम्स में रैफर कर दिया गया था।