कोरोना पर वार करने के लिए देशवासी हो जाएँ एकजुट

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते कदम रोकने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए देशभर में पूरी तैयारियां हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार को घर से न निकलने की अपील करते हुए ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया था, लेकिन देशभर में सड़कें शुक्रवार से ही खाली होनी शुरू हो गई थीं। शनिवार को भी देश के कई बाजारों में सन्नाटा रहा या बड़ी संख्या में लोग घर से निकले। अब रविवार को पीएम मोदी के आह्वान का पालन करने के लिए देशवासी तैयार हैं। कई एयरलाइन ने स्वेच्छा से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा। युवाओं पर इस वायरस के असर को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गंभीर चेतावनी दी है। कोरोना वायरस के संक्केरमण के डर से शहर छोड़कर गांव लौटने वाले लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि वे ऐसा न करें।

दुकानें,बसें,मेट्रो व ट्रेन बंद

शनिवार को देश के व्यापार मंडलों ने रविवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया, वहीं सभी राज्यों ने बस, ट्रेन और मेट्रो समेत कई सेवाओं को रविवार के लिए बंद कर दिया गया है। देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। इस दौरान मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी।

कई एयरलाइन की उड़ानें रद्द

कई एयरलाइन ने स्वेच्छा से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं, इस दौरान बस सुविधा भी करीब- करीब बंद रहेगी। वहीं, शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि यह कभी नहीं भूलना, सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं, न केवल घर पर रहना जरूरी है, बल्कि उस शहर/कस्बे में भी रहना, जहां आप हैं। अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की मदद नहीं करेंगी।

छोटे प्रयास का होगा बड़ा प्रभाव

इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा। इससे पहले हैल्थ मिनिस्ट्री ने अपील की है कि लक्षण दिखने पर ही कोरोना का टेस्ट कराएं। मंत्रालय ने कहा कि लोग फैशन या आश्वस्त होने के लिए कोरोना वायरस का टेस्ट कराने न जाएं। टेस्ट प्रोटोकॉल के हिसाब से ही होना चाहिए। हैल्थ मिनिस्ट्री जल्द ही कोविड-19 टेस्ट करने वाली प्राइवेट लैब्स के लिए गाइडलाइंस जारी करेगा। इसमें चार्जिंग और सैंपल कलेक्शन को लेकर निर्देश होंगे।

जहाँ हैं वहीँ रहें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्केरमण के डर से शहर छोड़कर गांव लौटने वाले लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि वे ऐसा न करें। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।

22 राज्य हुए प्रभावित

नई दिल्ली। पूरे देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 325 हो गई है। शनिवार को देश भर में 69 मामले सामने आए। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अब तक 64 मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं। वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के संदिग्ध पेशेंट्स का टेस्ट करने के लिए 111 लैब्स ऑपरेशनल हो गई हैं। शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी। ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की व्यवस्था हो रही है। शनिवार से 111 लैब्स ऑपरेट करना शुरू कर रही हैं।

ये सेवाएं रहेंगी खुली

नई दिल्ली। पूरे देश में जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को अधिकतर सेवाएं बंद रहेंगी। एमर्जेंसी सर्विसेज पहले की तरह काम करती रहेंगी। जनता कर्फ्य के तहत मॉल्स, शॉपिंग सेंटर्स, दुकानें बंद रह सकती हैं। हालांकि मेडिकल स्टोर्स और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी। देश के लगभग हर राज्य में शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। रेलवे ने कहा है कि शनिवार मध्य रात्रि से रविवार रात 10 बजे तक कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। रविवार सुबह चार बजे से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें भी बंद हो जाएंगी। कई राज्यों की बस सेवाएं भी रोकी गई हैं। देश में ज्यादातर ऑटो-रिक्शा वालों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। उधर, पेट्रोल पंपों को लेकर अलग-अलग राज्यों में अलग निर्देश हैं। इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स ने बंदी का ऐलान किया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।