हिमाचल प्रदेश में 28 जून को मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान है। आगामी 26 जून से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू होगा। रविवार को कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 जून को धूप खिली रहने की संभावना है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बारिश नहीं होने से मौसम में उमस बढ़ गई है।
शनिवार को लगातार तीसरे दिन प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा। राजधानी शिमला में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहे। प्रदेश के मैदानी जिलों में भी हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 जून से प्रदेश में बारिश शुरू होगी। आगामी 27 और 28 जून को अधिक बारिश होने के आसार हैं। आगामी 28 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।
मानसून इस वर्ष सामान्य तारीख को ही हिमाचल में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि रविवार को कई जगह बादल बरसेंगे। आगामी 24 और 25 जून को मौसम साफ बना रहेगा।
रोहतांग दर्रे सहित ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग काफी खुश हुए। इस बीच, लाहौल घाटी में मध्यम बारिश हुई, जिससे क्षेत्र और ठंडा हो गया।