मंडी में 11000 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री

मंडी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी में दो घंटे रुकेंगे। वह जयराम सरकार के चार साल पूरे होने पर रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। दिल्ली से लौटकर यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को औपचारिक निमंत्रण देने वह गए थे और इस दौरान लंबे अंतराल के बाद पीएम के साथ मसलों पर बात हुई है।

जयराम ठाकुर ने सचिवालय पहुंचते ही मीडिया के सवालों पर कहा कि प्रधानमंत्री मंडी दौरे के दौरान 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें 7000 करोड़ का श्री रेणुका जी प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसके अलावा धौलासिद्ध और लूहरी स्टेज वन का भी शिलान्यास होगा, जबकि सावड़ा कुड्डू प्रोजेक्ट का उद्घाटन हो रहा है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री दो घंटे तक मंडी में रुकेंगे और इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की सेकेंड ग्राउंड बे्रकिंग होगी। इसके लिए उद्योग विभाग ने 27000 करोड़ के एमओयू के लिए तैयारी कर रखी है। इससे पहले फस्र्ट ग्राउंड ब्रेकिंग सिर्फ 13000 करोड़ की ही हो पाई थी।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में पीएम से हुई मुलाकात के दौरान कुछ मसलों पर पीएम ने जानकारी ली है। राज्य से संबंधित कुछ मसलों की जानकारी भी उन्हें दी गई है। प्रदेश से संबंधित बहुत से मामलों से पीएम खुद भी अवगत रहते हैं।

सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंडी आने के लिए पीएमओ से पहले ही सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी ले ली गई थी, लेकिन अब सीएम ने खुद दिल्ली जाकर उन्हें निमंत्रण दिया है। गौरतलब है कि सीएम रविवार दोपहर बाद पीएमओ के बुलावे पर दिल्ली गए थे।