हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मॉडल प्रश्नपत्र तैयार किए हैं, जोकि विद्यार्थियों को मूल्यांकन में मदद करेंगे। तीसरी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए बोर्ड प्रबंधन की ओर तैयार मॉडल प्रश्नपत्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इन मॉडल प्रश्नपत्रों से परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा में प्रश्नपत्रों का कैसा प्रारूप रहेगा, के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा इन प्रश्नपत्रों को हल कर मूल्यांकन भी कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू हो रही हैं। बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए प्रबंधन ने प्रस्तावित डेटशीट भी जारी कर दी है।
जल्द ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पेपर उपलब्ध करवाई जाने वाली कक्षाओं तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए भी जल्द ही डेटशीट जारी होगी।
बोर्ड की ओर से उपलब्ध करवाए जाने वाले इन प्रश्नपत्रों का प्रारूप परीक्षाओं के दौरान कैसा होगा, इसके लिए बोर्ड प्रबंधन ने इनके मॉडल पेपर भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए हैं।
बोर्ड की ओर से अपलोड किए यह मॉडल प्रश्नपत्र तीसरी से 12वीं तक के परीक्षार्थियों के लिए लाभदायक होंगे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाता है, जबकि स्कूलों की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौंवी और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र शिक्षा बोर्ड उपलब्ध करवाता है।
ऐसे में पहली बार बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से मुहैया करवाए जा रहे मॉडल प्रश्नपत्रों से काफी लाभ होगा।
वहीं दूसरी ओर स्टार प्रोजेक्ट के तहत भी कक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों का एक बैंक तैयार करवा रहा है, जोकि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को मूल्यांकन करने में काफी मदद करेंगे।
इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मॉडल प्रश्नपत्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।