जोगिन्दरनगर उपमंडल में लोहड़ी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर घर में खिचड़ी और पकवान बने हैं तथा मूंगफली का भी आनंद लिया जा रहा है। इसी अवसर पर रविवार को महिला मंडल जगैहड़ा की महिलाओं ने निर्माणाधीन महिला मंडल भवन परिसर में साफ सफाई की।
इस अवसर पर महिलाओं ने बावड़ी की सफाई की.उसके बाद झाड़ियां भी काटी इस स्थान पर महिला मंडल भवन का निर्माण भी होना है उसके लिए भी सामान वगैरह आ चुका है अब जल्दी यहां यह भवन पर के तैयार भी होगा।
इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान आरती शर्मा ने सभी गांव वासियों को लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
तथा महिला मंडल की कोषाध्यक्ष पानो देवी ने कहा कि इस भवन के लिए मटेरियल आ गया है तथा बहुत जल्दी महिला मंडल के लिए भवन जल्दी मिलेगा।
इसके लिए उन्होंने सरकार का भी आभार जताया है तथा इस अवसर पर महिलाओं ने मूंगफली भी बांटी और हर्षोल्लास के साथ यह पावन पर्व मनाया जा रहा है
दिनांक 12.01.2024 को राजकीय कन्यावरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर के पास नाके में चेकिंग के दौरान गाड़ी से आरोपी अरुण अवस्थी पुत्र शशि कुमार गाँव बालकरूपी डा व तह जोगिंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश।

उम्र 28 वर्ष की गाड़ी नम्बर एचपी 29c4649 को चेक किया तो आरोपी उपरोक्त की गाड़ी से 06 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद हुआ.जो आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा न. 07/2024 दिनाक 12.01.2024 अधीन धारा 21 ND&P थाना जोगिन्दरनगर नगर में दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय अदालत से 03 दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया ।






























