जोगिन्दरनगर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में जोगिन्दरनगर से विधानसभा सदस्य प्रकाश राणा और देहरा गोपीपुर से होशियार सिंह निर्दलीय विधायकों के रूप में विपक्ष की तरफ ही बैठेंगे। हालांकि ये दोनों विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि दो निर्दलीय विधायकों के खिलाफ कथित रूप से दलबदल विरोधी कानून का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस की शिकायत की गई है। मामला अभी भी उनके विचाराधीन है, हालांकि दोनों सदस्यों को सदन में अलग.अलग समूह के रूप में बैठने की व्यवस्था आवंटित की गई है। इस मामले में नियमों के अनुसार अभी दोनों निर्दलीय सदस्य ही बने रहेंगे। विधानसभा का मानसून सत्र 10 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता से पूछा था कि क्या उन्होंने दो विधायकों के खिलाफ शिकायत या याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून का राज कायम रहेगा और दोनों सदस्य स्वतंत्र सदस्य बने रहेंगे।
ग़ौरतलब है कि जोगिंदर नगर विधानसभा के निर्दलीय MLA प्रकाश राणा और कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र देहरा के निर्दलीय MLA होशियार सिंह 8 जून 2022 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
विपक्ष में बैठने के क्या है मायने
नियम के अनुसार निर्दलीय चुनाव जीतकर आने वाला कोई भी विधायक किसी दल में शामिल नहीं हो सकता है। हां, विधानसभा में जीतकर आए दलों के साथ सहयोगी हो सकता है। यदि नियमों का सम्मान करते हुए दोनों निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया तो तुरंत वेतन अदायगी बंद होगी और अन्य सुविधाओं पर भी विराम लगेगा।