विधायक प्रकाश राणा ने किया भड़याड़ा व चौंतड़ा पंचायतों का दौरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने सोमवार को ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की भड़याड़ा व चौंतड़ा पंचायतों का दौरा किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंनें कहा कि वे किसी प्रकार की भेदभाव की राजनीति करना नहीं जानते. उन्होंनें विधायक निधि से पंचायत भवन की रिपेयर के लिए 2 लाख रुपए,भड़याड़ा प्राथमिक स्कूल के लिए डेढ़ लाख रुपए,खेल मैदान के लिए 50000 रुपए,महिला मंडल भड़याड़ा को फर्नीचर के लिए 25 हजार,एवं नव दुर्गा महिला मंडल चौंतड़ा की फिनिशिंग के लिए  70 हजार रुपए देने की घोषणा की. लोअर चौंतड़ा से मेन चौंतड़ा तक वाया तिबतियन कालोनी के रास्ता निर्माण हेतु 1 लाख रुपए व सैंथल से भटेहड़ तक रास्ता निर्माण के लिए 1 लाख व महिला मंडल भटेहड़ के भवन निर्माण के लिए 50000 रुपए की घोषणा की.

पहले होती थी वोटों की राजनीति

विधायक का कहना है कि उनके विधायक बनने से पूर्व क्षेत्र में वोटों की राजनीति की जाती थी. जिस पंचायत से नेताओं को वोट मिलते थे केवल उन्हें ही केंद्र बिंदु मानकर उनका विकास किया जाता था तथा विधायक निधि से पैसा दिया जाता था.

हर पंचायत का कर रहे दौरा

विधायक का कहना है कि वे हर पंचायत का दौरा कर रहे हैं व पंचायत की मांग के अनुसार विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी की जा रही है.उन्होंनें कहा कि उन्हें विधायक बने अभी मात्र 2 ही वर्ष हुए हैं तथा इन दो वर्षों में जनता की जितनी मांगें सरकार सरकार से मनवा व करवा सकते हैं उसके लिए हमेशा ही प्रयासरत हैं.

कई लोगों को विकास नहीं आ रहा रास

विधायक का कहना है कि कुछ लोगों को विकास रास नहीं आ रहा है क्योंकि वे आदत से मजबूर हैं तथा जनता को अभी से वरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंनें कहा कि क्षेत्र की जनता ऐसे वोटों की राजनीति करने वाले लोगों से दूर रहें.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।