जोगिन्द्रनगर: उपमंडल जोगिन्द्रनगर की द्रुब्बल पंचायत में भेड़-बकरियां चराने गए लापता हुए युवक का 48 घंटे बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। मंगलवार को नायब तहसीलदार कृष्ण चंद यादव की अगुआई में दमकल विभाग के जवानों के साथ द्रुब्बल पंचायत के साथ लगती खड्ड में चरवाहे की तलाश में करीब छह घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने इस मामले को उपमंडलाधिकारी राहुल चौहान के समक्ष सोमवार को उठाया था। इसके बाद उपमंडलाधिकारी राहुल चौहान ने नायब तहसीलदार व दमकल विभाग के जवानों को युवक की तलाश के लिए घटना स्थल पर भेजा था। जीवन ठाकुर भी सर्च अभियान में देर शाम तक जुटे रहे। मनोहर सिंह (35) पुत्र किशन सिंह निवासी द्रुब्बल सोमवार सुबह करीब 10 बजे द्रुब्बल पंचायत के थाना गांव के पास ब्यास किनारे भेड़-बकरियां चराने गया था। क्यास लगाए जा रहे हैं कि रास्ता तंग होने के कारण कहीं युवक ब्यास नदी में न गिर गया हो।
मंगलवार को चलाए सर्च अभियान में दमकल विभाग के जवानों को नदी में एक जूता तैरता हुआ मिला है, जिसे युवक का बताया जा रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि होना अभी बाकि है। उपमंडलाधिकारी राहुल चौहान ने बताया कि बुधवार को गोताखोरों की टीम को ब्यास नदी में लापता युवक की तलाश के लिए बुलाया जा रहा है। उधर लापता युवक के परिजन बीते दो दिनों से ¨चिंताग्रस्त है। मंगलवार को चलाए गए सर्च अभियान में दमकल विभाग के प्रशामक शेर सिंह सकलानी, वीरेंद्र पाल और चालक श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
स्रोत : जागरण