जोगिन्दरनगर शहर में सीवरेज लीकेज को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जोगिन्दरनगर : नगर परिषद जोगिन्दरनगर की वार्ड -2 गरोड़ू की जनता ने नगर परिषद के अध्यक्षा ममता कपूर ,उपाध्यक्ष अजय धरवाल ओर पार्षद राजीव कुमार के नेतृत्व में जलशक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव किया व उपमंडलाधिकारी नागरिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

उपमंडलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपते लोग

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने कहा कि पीछे शहर व आस पास के क्षेत्रों में जो पीलिया रोग फैला है वो पीने के पानी में सीवरेज की गंदगी मिलने से फैला है।

जगह जगह सीवरेज के चैंबर की लीकेज के कारण सीवरेज की गंदगी पीने की पाइपें जो जगह जगह जमीन के नीचे जंग लगने के कारण कई वर्षों से बदले न जाने कारण फटी हुई है उस में मिल जाने के कारण पीलिया का शिकार लोगों को होना पड़ा।

आज क्षेत्र के चार लोगों को विभाग की इस लापरवाही के कारण चार लोगों को जान गवानी पड़ी। लेकिन विभाग ने इतना कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक सबक नहीं लिया ओर कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।

जलशक्ति विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए

आज नगर परिषद क्षेत्र में जगह जगह सीवरेज चैम्बर लीक हो रही है व सारी गंदगी चैंबरों से बाहर खुले में रास्तों ,सड़कों ,नालियों में बह रही है लेकिन जलशक्ति विभाग से बार बार निवेदन करने पर कोई कार्यवाही विभाग के द्वारा नहीं हो रही है।

रणा खड्ड से कई पानी की अपलिफ्ट स्कीमें रणा रोपा क्षेत्र, बसाही धार क्षेत्र,टिकरू क्षेत्र, लडभड़ोल क्षेत्र तक इस सीवरेज मिले हुए पीने का पानी पहुंचा रही है।

जलशक्ति विभाग के इस कारनामे की बदौलत आज नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के साथ साथ हजारों लोगों का जीवन खतरे में आया हुआ है। लेकिन विभाग हजारों लोगों का जीवन खतरे में डाल कर कुंभकर्णी नींद से जगना नहीं चाहता।

जबकि विभाग को नगर परिषद के द्वारा 2 करोड़ रूपये के लगभग व कुछ महीने पूर्व में लगभग 10 लाख मूल्य की सीवरेज पाइपों के साथ 2093000 रूपये उपलब्ध करवाए गए हैं।

यदि विभाग पैसे की उपलब्धता होते हुए भी अब भी नहीं जागा तो भविष्य में पीलिया रोग ओर फैलेगा और कई जाने जाएगी। जिस की सारी जिमेवारी विभाग की होगी। अतः समय रहते विभाग कार्यवाही करे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।