मयूर इको क्लब ने किया “इको क्लब फोर मिशन” के तहत पौधारोपण

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान” इको क्लब फोर मिशन लाइफ के तहत मयूर इको क्लब ने पौधारोपण किया।

मयूर इको क्लब के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी और क्लब की प्रभारी श्रीमती सुमना देवी

इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के 60 पौधे वितरित किए गए। सभी बच्चों ने अपनी माताओं के साथ पौधारोपण करके इको क्लब फोर मिशन लाइफ पोर्टल में अपनी फोटोग्राफ भी अपलोड़ किए।

इको क्लब की प्रभारी टीजीटी (मेडिकल) श्रीमती सुमना देवी ने बताया कि पौधारोपण के अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया तथा सभी बच्चों ने पौधारोपण किया।

मयूर इको क्लब के सदस्य प्रधानाचार्या व क्लब प्रभारी के साथ स्कूल में पौधारोपण करते हुए.

इस अवसर पर टीजीटी (आर्ट्स) श्रीमती रीना देवी,हिंदी अध्यापक श्रीमती रीना कुमारी,टीजीटी (नॉन मेडिकल) श्रीमती कंचन देवी भी उपस्थित थी।

समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी श्री अजय कुमार ने दी।